दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार ने दिया दिल्ली वालों को दिवाली की सौगात
नई दिल्ली (प्याउ)। केन्द्र सरकार ने दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दिल्ली में 1797 अनियमित कालोनियांें को नियमित करने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में 23 अक्टूबर को हुई केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। इसका ऐलान दिल्ली में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में किया। इससे दिल्ली के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक मिलेगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कुछ ही महिनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केन्द्र सरकार ने दिल्ली की 1797 अनियमित कालोनियों्र को नियमित करने का निर्णय लिया है। हालांकि इस मांग को लेकर लम्बे समय से कांग्रेस व आप की सरकारें अपने अपने समय पर दिल्ली की अनियमित कालोनियों को नियमित करने की घोषणा की थी परन्तु वर्षों बाद भी इस घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया गया। अब मोदी सरकार ने यह ऐलान किया है। देखना यह है कि क्या यह ऐलान भी कांग्रेस व आप की तरह मात्र चुनावी झूनझुना साबित होता है या सच में मोदी सरकार दिल्ली को यह सौगात हकीकत में देगी।