देश

छठे चरण की 59 सीटों के लिए मतदान शुरू, बंगाल में हुई हिंसा

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत छठे चरण मेें 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर आज 12 मई को हो रहा है मतदान । छठे चरण के चुनाव में करीब 10.17 करोड़ मतदाता 979 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन 59 लोकसभाई सीटों में उप्र के 14, हरियाणा के सभी 10, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश की आठ-आठ सीटों, दिल्ली के सभी 7 व झारखंड की 4 लोकसभाई सीटों पर ही मतदान होगा। इन 7 राज्यों की 59 सीटों के लिए 10 मई को चुनाव प्रचार थम गया था।इसमें 4पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित सैकड़ों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।सुबह ही बंगाल मे चुनावी हिंसा, झारग्राम में भाजपा मतदान कार्यकर्ताकी हत्या,1तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या। 2तृणमूल कार्यकर्ताओं को गोली लगने से चिकित्सालय में भर्ती।
सुबह सुबह मतदान करने वालों में विराट कोहली,ज्योतिरादित्या सिंधिया,गौतम गम्भीर प्रमुख हैं । वहीं सवा दस बजे मतदान करने वालों में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आदि प्रमुख है।

About the author

pyarauttarakhand5