पाकिस्तान द्वारा बंदी बनाये गये भारत के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन बर्थमान को आखिरकार देर रात 9.15 बजे भारत को सौंपा गया। आतंकियों के सरपरस्त पाकिस्तान ने रिहा करने से पहले अभिनंदन का एक विडियो को जारी किया। भारत मेें इस प्रकरण में पाकिस्तान के खिलाफ जनाक्रोश व्याप्त है। पाकिस्तान ने दोपहर 3.30 बजे छोड़ने की बात कही थी। उसके बाद 7.15 बजे छोडने की बात कही। इन तमाम वादों को पूरा करने में पाकिस्तान असफल रहा। अब भारी दवाब के बाद पाकिस्तान ने देर रात छोडा।
उल्लेखनीय है कि विग कमांडर अभिनंदन को उस समय पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान की सेना ने गिरफ्तार किया। जब अभिनंदन का मिग विमान, पाक के एफ -16 विमान का खात्मा करके दुर्घटनाग्रस्त हो कर पेरासूट से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गिरे थे। उसके बाद भारत व अंतरराष्ट्रीय दवाब के बाद पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने उनको भारत को सौंपने का वचन दिया।