देश की सरकार, पाक से आत्मघाती दोस्ती के राग में मस्त पर
देश की सुरक्षा में आतंकी_पाक ने लगायी खोपनाक सेंध
प्यारा उत्तराखण्ड-भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान के प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिक_प्रशांत_अग्रवाल को को पाकिस्तानी ऐजेसी आईएसआई को ब्रह्मोस सहित अनैक गोपनीय जानकारी देने के आरोप में तीन लोगों के साथ महाराष्ट्र के नागपुर से विशेष दस्ते ने गिरफ्तार किया गया।
उतराखण्ड के रूडकी के मूल निवासी प्रशांत अग्रवाल के साथ दो महिला मित्रों को भी गिरफ्तार किया गया। इनको कल अदालत में उपस्थित किया जायेगा।
यह आस्तीन का सांप ब्रह्मोस की एक बेहद संवेदनशील अनुसंधान के 40 सदस्यीय टीम का प्रमुख भी है। इसे राष्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा गया है। ऐसी आशंका प्रकट किया जा रहा है कि विष सुन्दरी के संमोहन में यह गिरफ्त में हो सकता है।
इस प्रकरण से पूरा देश स्तब्ध है कि आतंकी_पाक व भारत विरोधी तत्वों ने कितनी खतरनाक पैठ कर दी है। इस आस्तीन के सांप की देख रेख में रूस द्वारा भारत को दी गयी ब्रह्मोस की बेहद संवेदन तकनीकी भी है। इससे यह आशंका हो रही है कि कहीं यह तकनीक भी पाक को मिल गयी है?