उत्तरकाशी : बच्ची के दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दिया बड़ा आदेश दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा
बाहर से आने वाले कामगारों का पुलिस वैरिफिकेशन करवा के ही काम पर रखा जाएगा
( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) उत्तरकाशी में बच्ची के दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा इस घटना ने हमें झकझोर कर रख दिया है। देवभूमि में ऐसे दानवीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। मैं विश्वास दिलाता हूं इस घटना के जो भी दोषी होंगे उन्हें जल्द से जल्द काठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी। सभी ठेकेदारों या काम करवाने वालों को सुनिश्चित करना होगा कि वे बाहर से आने वाले कामगारों का वैरिफिकेशन करवा के ही काम पर लाएं। सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत स्पष्ट निर्देश दिए जाते हैं कि जिन लोगों का वैरिफिकेशन नहीं हुआ है उनकी पहचान कर उचित कार्रवाई करें
————————————————————————————–
उत्तरकाशी के डुंडा क्षेत्र में 14 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश -कानून व्यवस्था पर लोगो ने उठाये सवाल
#Uttarkashi
खबरों के मुताबित 4 बिहारी मूल के मजदूरों ने एक नाबालिग लड़की को घर से अगवा करने के बाद बलात्कार करके लड़की की हत्या कर दी और लाश पुल के पास फेंककर फरार हो गए, अब हमारे पहाड़ों में भी इस तरह की बीभत्स घटनाएं होने लगी हैं, प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करनी होगी बिना किसी पुलिस वेरिफिकेशन के बाहरी लोगों को उत्तराखंड में नहीं आना देना चाहिए आज जब हमारी बहन बेटियां अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कहाँ सुरक्षा मिलेगी ? हमें सरकार और जिला प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती है कि वो दोषियों को तुरन्त ढूंढ़ कर सजा दें।
———————————————————————
शुक्रवार देर रात को लड़की के घर की बिजली काट कर अंधेरे मैं लड़की को अगवा किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम और पुलिस अधीक्षक घटना स्थल में पहुंचे डीएम, विधायक, एसपी के घटना स्थल पर पहुंचने पर उन्हें ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। लड़की के शव के साथ ग्रामीणों ने प्रशासन के आला अधिकारियों का घेराव किया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चारों आरोपियों को भवान टेहरी से पकड़ा। चारों आरोपी मुस्लिम समुदाय के बताए जा रहे हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग की