उत्तराखंड

उत्तराखंड के महान लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

#भारत के महान #लोकगायक #नरेन्द्र_सिंह_नेगी जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) भारत के महान लोकगायक, चिंतक, जनविरोधी हुक्मरानों को बेनकाब करने वाले, समाज को दिशा देने वाले गीतकार, कवि, देश विदेश में करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जन्मभूमि #उत्तराखण्ड की हर पहलु व हर दर्द को अपने कालजयी गीतों में मधुर स्वर देकर दशकों से राज करने वाले व भारतीयता के प्रतीक #गंगा_युमना की पावन उदगमस्थली उत्तराखण्डी संस्कृति के प्रमुख ध्वजवाहक आदरणीय बडे भाई नरेन्द्र सिंह नेेगी जी के जन्म दिन पर उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपके कालजयी गीतों ने जहां आम जनमानस को अपनी मातृभूमि को भारत का सिरमौर बनाने की प्रेरणा दे रही है वहीं पथभ्रश्ट हुक्मरानों को लोकशाही का पाठ पढ़ाने का ऐतिहासिक कार्य भी किया है। भगवान बदरी केदार आपको दीर्घायु रखे। जिससे आपके गीतों के जनांकुश का भय प्रदेश की जनांकांक्षाओं (#राजधानी_गैरसैंण, जनसंख्या पर आधारित विधानसभा परिसीमन, मुजफ्फरनगर काण्ड, भू कानून ) व जनहितों(शराब, विनाशकारी बडे बांधों, भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद, उतराखण्ड विरोधी मानसिकता) से रौंदने वाले घोर पदलोलुपु नेताओं व नौकरशाहों पर बना रहे।
उत्तराखण्ड के हर पहलु व हर दर्द को अपने कालजयी गीतों में मधुर स्वर देकर देश विदेश में रह रहे करोड़ों उतराखण्डियों के दिलों में दशकों से राज कर रहे व भारतीयता के प्रतीक गंगा युमना की पावन उदगमस्थली उत्तराखण्डी संस्कृति के प्रमुख ध्वजवाहक आदरणीय बडे भाई नरेन्द्र सिंह नेेगी जी को उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपके कालजयी गीत जहां आम जनमानस को अपनी मातृभूमि को भारत का सिरमौर बनाने की प्रेरणा दे रही है वहीं पथभ्रष्ट हुक्मरानों को लोकशाही का पाठ पढ़ाने का ऐतिहासिक कार्य भी किया है। भगवान बदरी केदार आपको दीर्घायु रखे। जिससे आपके गीतों के जनांकुश का भय प्रदेश की जनांकांक्षाओं (राजधानी गैरसैंण, जनसंख्या पर आधारित विधानसभा परिसीमन, मुजफ्फरनगर काण्ड, भू कानून ) व जनहितों(शराब, भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद, उतराखण्ड विरोधी मानसिकता) से रौंदने वाले घोर पदलोलुपु नेताओं व नौकरशाहों पर बना रहे।
आपने अपने कालजयी गीतों से कुशासन से त्रस्त आम जनमानस को जहां आशा की किरण दिखाई वहीं समाज के स्तम्भ समझे जाने वाले नेताओं, गायकों, कवियों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों को अपने असली दायित्व का निर्वाह करने के लिए आईना भी दिखाया। भगवान श्रीकृष्ण आपको चिरायु रखे, आपके जनगीतों से जनविरोधी कुशासकों व पथभ्रष्ट दलों पर जनाकंुश लगाये।

About the author

pyarauttarakhand5