मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने आज जिला ऊधमसिंह नगर नगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा की। देखे अब तक क्या हुआ ? क्या होगा ?
( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, किच्छा, खटीमा, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर के सुनियोजित विकास हेतु मास्टर प्लान पर कार्यवाही जारी है।
* सितारगंज के शक्तिफार्म समेत अन्य हिस्सों में 108 एम्बुलेंस सेवा पर्याप्त संख्या में शुरू होगी।
* नानकमत्ता को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने हेतु कार्यवाही गतिमान है।
* खटीमा में ग्राम बरी अंजनिया एवं टैडाघाट के बीच लोहिया नाला निर्माण, कुटरा-अलविदी मार्ग, चटिया फार्म में स्कूल से शिव मन्दिर तक मार्ग जल्द पूरा होगा।लालकोठी शारदाघाट मन्दिर, भारामल मन्दिर के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव प्राप्त हो गया है
* रुद्रपुर के जगतपुरा, भूरारानी, छतरपुर व धरमपुर में सीसी मार्ग निर्माण, खेड़ा, में सीसी मार्ग का निर्माण जारी है।
* किच्छा में डिग्री कालेज का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।आदित्य चौक से दरऊ चौराहे तक मार्ग के चौड़ीकरण हेतु ₹4.96 करोड़ के प्रस्ताव एक महीने में अनुमोदित हो जाएगा।
* काशीपुर समेत रुद्रपुर, भीमताल, भवाली में कूड़ा निपटान हेतु कलस्टर अप्रोच ट्रेंचिंग ग्राउण्ड का निर्माण किया जाएगा
* गदरपुर में हैपिटाईटिस प्रभावित कनकटा व चन्दानगर गांवों में उक्त बीमारी के कारणों के अध्ययन के आदेश जिला प्रशासन को दिए।उक्त गांवो की पेयजल व्यवस्था का भी संज्ञान लिया।