Dehradun उत्तराखंड देश

देहरादून में बादल फटने से मची तबाही, चार की मौत और दो गंभीर रूप से घायल

राजधानी देहरादून के सीमाद्वार क्षेत्र में बादल फटा । मूसलाधार बारिश की वजह से शास्त्रीनगर खाला के पास के एक मकान का पुश्ता ढह गया, जिसमें परिवार के छह सदस्य दब गए। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे इस क्षेत्र में भारी तबाही हुई।

आपको बता दें की राजधानी में बुधवार की तड़के तीन बजे से हल्की बारिश शुरू हुई। देखते ही देखते बारिश तेज होने लगी होने लगी। घंटाघर के क्षेत्र में बारिश बहुत तेज थी। मौसम विभाग के मुताबिक इस क्षेत्र में बादल फटा है, जिससे भारी तबाही हुई।

सीमाद्वार इलाके की ही हिल व्यू कालोनी में भी नाला उफान पर आ गया, जिसका पानी दीवार तोड़कर एशियन स्कूल में घुस गया। यहां से होते हुए पानी ने पूरी कालोनी में भारी तबाही मचाई। गाड़ियां नाव की तरह पानी में तैरने लगीं।

About the author

pyarauttarakhand5