उत्तराखंड का एक और नौजवान हुआ शहीद। जम्मू कश्मीर के नौशेरा लाम सेक्टर में शहीद हुए गोरखा रेजीमेंट के राइफलमैन विकास गुरुंग की अंत्येष्टि सोमवार को की जाएगी। शहीद का पार्थिव शरीर रविवार को गुमानीवाला स्थित घर पहुंचा
आपको बता दे की शहीद का पार्थिव शरीर रविवार को गुमानीवाला स्थित उनके घर पहुंचा।
तिरंगे में लिपटे अपने बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर मां बीना गुरुंग और बहन पूनम गुरुंग अपने आंशुओ को रोक नहीं पाये और जोर जोर से रोने लग गए । मनो वो हमारी सरकारों से पूछ रही हो की आखिर कब तक हर माँ अपने बेटो को इसी तरह से शहीद होते देखेंगे।
आपको बता दे की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शहीद को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश में शहीद जवान विकास गुरुंग की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा ” उत्तराखंड की जनता दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है। राज्य सरकार हर सम्भव सहयोग करेगी।”
स्थानीय लोगों ने ‘जब तक सूरज-चांद रहेगा, विकास तेरा नाम रहेगा’ के नारे लगाये।
इससे पहले ईद के दिन सीमा पर पाक की नापाक हरकत की वजह से उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। आतंकियों के साथ हुर्इ मुठभेड़ के दौरान ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी विकास गुरुंग शहीद हो गए। वे 2/1 गोरखा राइफल में सिपाही के पद पर तैनात थे।
आपको बता दे की विकास के पिता रमेश गुरुंग सेना से सेवानिवृत्त है। और उनका छोटा भाई निरंजन भी भारतीय सेना में तैनात है।