-अफगानिस्तान और उत्तराखंड के बीच पहला प्रैक्टिस मैच 3 जून को देहरादून के रायपुर में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
अफगानिस्तान-बांग्लादेश T-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इसी महीने भारत पहुंच जाएंगी।
-उत्तराखंड की 16 सदस्यीय टीम के अलावा पाच ऑफिशल्स को ही स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।
-उत्तराखंड क्रिकेट टीम की कमान आइपीएल खिलाड़ी पवन सुयाल संभालेंगे।
-अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले डे-नाइट प्रैक्टिस मैच के लिए उत्तराखंड की प्लेइंग इलेवन टीम जल्द तय होगी।
-अफगानिस्तान के खिलाफ उत्तराखंड की दो डे-नाइट प्रैक्टिस मैच खेलेगी,
-जबकि एक जून को बांग्लादेश के साथ उत्तराखंड की टीम का प्रैक्टिस मैच होगा।
-निम्न खिलाडी चयनित हुए है ;-
कुणाल चंदेला, पवन सुयाल, करनवीर सिंह, शुभम पुंडीर, आर्य सेठी, वैभव पंवार, विशाल डंगवाल, धनराज शर्मा, सन्नी राणा, फतेह सिंह राणा, तनुष गुसाई, अग्रिम तिवारी, संयम अरोड़ा, मनीष गौड़, प्रशांत चौहान, भानूप्रताप, पवन सुंद्रियाल, हिमांशु बिष्ट, जगमोहन नागरकोटी, अखिल रावत, रोहित डंगवाल, प्रदीप चमोली, क्षितिज तिवारी, नीरज सैनी, अभिनव बिष्ट, आदित्य सेठी, एकलव्य गुप्ता, कमल कनियाल, प्रतीक पंवार, मयंक मिश्रा, मनीष भारद्वाज, अमित चौधरी, एसएस किमोठी व सर्वनाम गौतम।