मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की ले.कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व में पांच देशों की सागर परिक्रमा पूर्ण कर स्वदेश लौटी टीम तारिणी की सम्पूर्ण टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा—
Heartiest congratulations to Indian Navy’s all-women crew of INSV Tarini for completing the Navika Sagar Parikrama, their mission to circumnavigate the globe. Welcome home. The entire nation is proud of you! #WelcomeHomeTarini pic.twitter.com/z3asFZSzmc
— Narendra Modi (@narendramodi) 21 May 2018
मुख्यंमत्री ने कहा कि उनका यह साहसिक प्रयास देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस पूरी टीम पर गर्व है। आपकी उपलब्धियों से यह बात फिर से साबित हुई है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं तथा वे किसी भी मुकाम को छू सकती हैं। ले. वर्तिका के नेतृत्व वाली टीम तारिणी के सदस्यों ने आईएनएसवी तारिणी पर सवार होकर विभिन्न देशों की सफल सागर परिक्रमा कर उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया हैै। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन नेवी की इन जाबाज बेटियों को बहुत बहुत बधाई।
#WelcomeHomeTarini Salute to skipper Lieutenant Commander Vartika Joshi and her crew – Lieutenant Commanders Pratibha Jamwal, Swati P and Lieutenants Aishwarya Boddapati, S Vijaya Devi and Payal Gupta on their return from expedition – Navika Sagar Parikrama on 21 May 2018. pic.twitter.com/0Qon0ODE4G
— Defence Spokesperson (@SpokespersonMoD) 21 May 2018
ज्ञातव्य है कि इस दल को उत्तराखंड की बेटी लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी लीड कर रही थी। 6 महिला नौसैनिकों के दल ने 21600 समुद्री मील की दूरी तय कर विश्वभर में विजय पताका फहराई है। दल के सदस्यों में दून की ही ले. पायल भी सम्मिलित थी।
Smt @nsitharaman welcomes the crew of INSV Tarini along with Chief of the Naval Staff Admiral Sunil Lanba in Goa. #WelcomeHomeTarini pic.twitter.com/kYIpR9GgC4
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) 21 May 2018