उत्तराखंड देश

आज से 31 लाख 6 हजार 560 परीक्षार्थी दे रहे हैं दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 28 लाख 24 हजार 734 , तथा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद में 2,81,826

नई दिल्ली/देहरादून(प्याउ)। दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा के लिए देश में सबसे प्रतिष्ठित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा आज 5 मार्च, 10.30 बजे से प्रारम्भ हो गयी । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 28 लाख 24 हजार 734 तथा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद 2,81,826 में परीक्षार्थी सम्मलित होंगे।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं दे रहे 281826 विद्यार्थियों के लिए जहां उत्तराखण्ड में 1309 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। वहीं सीबीएसई के नाम से ख्यातिप्राप्त केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में भाग लेने वाले 28 लाख 24 हजार 734 परीक्षार्थियों के लिए दिल्ली सहित देशभर में  8,591 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
इस साल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 विद्यार्थी व दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16,38428 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इस बार दिल्ली से ही सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत 5 लाख से अधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड द्वारा 5 मार्च से ही प्रारम्भ हो रही है। बोर्ड ने नकल रहित व निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये है। प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों के पास धारा 144 लागू कर दी गई है।

About the author

pyarauttarakhand5