देश

विहिप को 8 मार्च से सर्वोच्च न्यायालय में श्री राम जन्म भूमि पर होने वाली सुनवाई में अवरोध खडे करने की आशंका

31 मार्च , हनुमान जयंती को पूरे देश में महाआरती से प्रशस्त होगा श्री राम जन्म मंदिर निर्माण का मार्ग:विहिप

 
राम मंदिर निर्माण की राह में मुसलमानों से कहीं अधिक बडे़ अवरोधक है तथाकथित हिंदूः

नई दिल्ली(प्याउ)। इंद्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद की प्रांतीय कार्यकारणी की छमाही बैठक श्री दुर्गा   मंदिर प्रीत विहार में आयोजित की गई। बैठक में विहिप के केंद्रीय महामंत्री चम्पत राय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री करुणा प्रकाश, प्रांत मंत्री बचन के सानिध्य में बैठक प्रारम्भ हुई। जिसमे जिला स्तर के 300 पदाधिकार सम्मलित हुए ।  दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत अनेक विषयो पर चर्चा हुई परंतु प्रमुख विषय अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण रहा । चम्पत राय की उपस्थिति में एक स्वर में श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण की इसी साल घोषणा हुई ।  जिसके निमित पूरे भारत मे 18 मार्च से 31 मार्च तक आराध्य ईष्ट नाम जप अनुष्ठान से भव्य राम मंदिर निर्माण मार्ग प्रशस्त हो। 31 मार्च को श्री हनुमान जयंती पूर्णिमा को पूरे भारत वर्ष में महा आरती का आयोजन किया जाएगा  जिससे मार्ग में आये सभी अड़चने दूर हो। ऐसा ही जप  साधु संतों के निर्देश पर राम सेतु के समय भी, पूरे भारत मे श्री राम नाम का जप किया गया था ।
विहिप दिल्ली के प्रचार प्रसार प्रमुख महेन्द्र रावत ने इस बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि चम्पत राय ने कार्यकत्र्ताओ से इस नाजुक घडी में संयम रखने का आवाहन करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय पर और बडे हमले हो  सकते है,  जो नहीं चाहते की मंदिर की सुनवाई 8 मार्च से हो। हमें आशंका है वो पुरजोर कोशिश करेंगे की किसी भी तरह सुनवाई टल जाय। हमें मंदिर के लिए लड़ाई मुसलमानों से कही  ज्यादा लड़ाई तथाकथित हिन्दुओ से ही लड़नी है ।  करुणा प्रकाश ने स्वर्गीय अशोक सिंघल जी को याद करते हुए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण करने का संकल्प दोहराया । उन्होने मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि स्वर्गीय अशोक सिंघल  को सच्ची श्रद्धांजली अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर ही है । करुणा प्रकाश  कहा कि हम देश कि न्याय व्यवस्था में विश्वास करते है परंतु अयोध्या में श्री राम मंदिर कोर्ट से ज्यादा विश्व के सभी हिन्दुओ की आस्था और विश्वास का प्रतीक है । राम मंदिर की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए प्रांत मंत्री श्री बचन सिंह जी ने कार्यकत्र्ताओं को आवाहन करते हुए कहा कि 2018 संगठन को श्री राम मंदिर निर्माण को  मजबूत करने का वर्ष है । हमें  श्री राम मंदिर निर्माण हेतु हर प्रकार के बलिदान के लिए तैयार रहने की आवश्कता है। भारत माता की अखंडता के लिए बलिदान होने वाले छत्रपति शिवाजी, महारणा प्रताप और भामाशाह आदि महापुरुषो को याद करते हुए कहा कि भारत माता की कोख से ऐसे करोडो़ महापुरुष पैदा हो कर देश की अखंडता और समरसता की रक्षा कर भारत माता को पुन परम वैभव पर ले जाएंगे । इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष गुरदीन प्रसाद रस्तोगी, बृजमोहन सेठी, अशोक,जगदीश आहूजा  सहित प्रान्त के अनेक पदाधिकारी मोजूद रहे ।

About the author

pyarauttarakhand5