उत्तराखण्ड राज्य गठन आंदोलन में दिल्ली के उत्तराखण्डियों ने सबसे निर्णायक व जंतर मंतर पर लम्बा संघर्ष किया थाः मंत्री हरक रावत
दिल्ली में गढवाल भवन में प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडियों, वरिष्ठ सदस्यों व प्रतिभाओं को किया सम्मानित
नई दिल्ली(प्याउ)। भारत के सैन्य संचालन के महानिदेशक(डीजीएमओ) अनिल भट्ट ने प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित समोराह में देश की युवा पीढ़ी को ईमानदारी, मेहनत, साहस व शिक्षा के दम पर पूरे विश्व में माॅ भारती का नाम रोशन करने की सीख दी। भारत के सैन्य संचालन के महानिदेशक अनिल भट्ट ने यह संदेश 27 अगस्त को दिल्ली के प्रसिद्ध गढ़वाल भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए दिये।
वहीं इस सभा में विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड सरकार के वरिष्ट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली के उत्तराखण्डियों का सदैव उत्तराखण्ड के चहुमुखी विकास में महत्वपूर्णदान रहा। यही नहीं उत्तराखण्ड राज्य गठन आंदोलन में दिल्ली के उत्तराखण्डियों ने सबसे निर्णायक व जंतर मंतर पर ऐतिहासिक लम्बा संघर्ष किया था।
भारत के सैन्य अभियान के महानिदेशक अनिल भट्ट, मंत्री हरक सिंह रावत व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार हरपाल रावत ने प्रतिभावनों को सम्मानित किया।
गढ़वाल हितैषिणी सभा पंजी. द्वारा प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को जिन्हौंने इस वर्ष दसवीं एवं बाहरवीं कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये उनको सम्मानित किया गया। साथ ही देश.विदेश के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शीर्षस्थ स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
कक्षा बाहरवीं में सबसे अधिक अंक अरिहंत रावत ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये वहीं सताक्षी व प्रभात काला ने 9.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कुल 27 बच्चों ने 9.4 प्रतिशत से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में कुल 41 बच्चों में से 29 बच्चों ने शत.प्रतिशत अंक प्राप्त किये वहीं बाकी बच्चों ने 9.8 से 9.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
गढ़वाल हितैषिणी सभा ;पंजीण्द्ध विगत कई वर्षों से प्रतिभावान नौनिहालों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करती रही है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर परभारत के सैन्य संचालन के महानिदेशक ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। इसी कड़ी में सभा के कुछ वरिष्ठ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जिनमें वरिष्ठ सदस्य चंद्रपाल सिंह रावत, नोबॅल पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ बैज्ञानिक डा.ॅ एच, एस कर्पवान, श्री गौड़, डा डीएस पंवार, बीएस भाटी, शिवचरन रावत, एस, कप्रवान,एवं कवि जगदीश बडोला प्रमुख हैं।
साथ ही श्री मुकुल जमलोकी भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016, राष्टीय विज्ञान ओलपियाड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए रतुल सिंह, थाईलैंड़ में ताईकांडों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए रितु नेगी, करांटे में कांस्य पदक के लिए अनामिका मंमगांई, भारतीय सेना में मेडिकल सेवा को कमीशन के लिए चयनित डाॅ. शिखा कुवंर, साप्ट बाॅल में आस्टेलिया, अमेरिका ओर सिंगापुर में कांस्य, रजज व स्वर्ण पदक जीतने के लिये ईशा भण्डारी को सम्मानित किया गया है।
आज के समारोह में विशिष्ट अतिथियों डीजीएमओ श्री अनिल भट्ट, डॉण् हरक सिंह रावत वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तराखंड सरकारए श्रीमती नीमा भगत, मेयर पूर्वी दिल्ली, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के पूर्व सलाहकार हरिपाल रावत, बी, एस. भाटी, सदस्य एनडीएमसी, वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी डाॅ. डी, एस. पंवार, चेयरमैन डीपीएमआई एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा समिति के सदस्य डाॅ. विनोद बछेती, वरिष्ठ बैज्ञानिक डा.ॅ एच, एस कर्पवान
एस, कप्रवान, गीता रावत, निगम पार्षद विनोद नगर, वीर सिंह पंवार, निगम पार्षद दिलशाद गार्डन, गढ़वाल हितैषिणी सभा के वरिष्ट सदस्य अनिल पंत के अनुसार समारोह में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, पर्वतीय कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के चेयरमेन बृजमोहन उप्रेती, रंगकर्मी खुशहाल सिंह बिष्ट, समाजसेवी दिगमोहन नेगी, संजय नौडियाल, सुरेन्द्र हालसी, वरिष्ठ राज्य गठन आंदोलनकारी देवसिंह रावत, हर्षबर्धन खंडूडी, रामेश्वर गोस्वामी, दीवान सिंह नयाल,जगमोहन रावत व उमेश रावत, पत्रकार सतेन्द्र रावत व अमर चंद, दाताराम जोशी, राजेश डंडरियाल, जवाहर नेगी, प्रताप थलवाल प्रदीप नौडियाल, इंजीनियर गणेश चंद्रा, भाजपा नेत्री बीना भण्डारी, कुसुम भट्ट , गायिका मंगला रावत, मोहन रावत, गायिका गीता गैरोला, भाजपा नेता राकेश नेगी, अर्जुन राणा, गिरीश बलूनी, सुरेन्द्र सिंह सुरू भाई, गायक रौथाण व उदय मंमगाई,भाजपा नेता महेश बिष्ट, पृथ्वीसिंह केदारखण्डी, दिनेश ध्यानी, सतेन्द्र प्रयासी, रामचंद्र भण्डारी, पवन कुमार मैठानी आदि ने अपनी भागीदारी से इस समारोह को गरिमा प्रदान की।
समारोह में उपस्थिति मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिथियों सहित समारोह में उपस्थिति सम्मानित होने वालों व समाजसेवियों का स्वागत करते हुए गढवाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत रावत ने गढवाल हितैषिणी सभा के गौरवशाली इतिहास का बखान करते हुए सभा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का हार्दिक धन्यबाद किया। इस अवसर पर उन्होने इस समारोह के खिलाफ अभियान छेड़ने वालों की कड़ी भत्र्सना की।
समारोह का संचालन हितैषिणी सभा के महासचिव दीप प्रकाश भट्ट व सचिव दीपक द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारणी इस समारोह को सफल बनाने में जुटी हुई थी।