नये राष्ट्रपति के चयन के लिए मतदान आज आज 17 जुलाई 2017 ,प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे
रामनाथ गोविंद का जीतना तय माना जा रहा है।
मतदान स्थल– संसद व सभी राज्यों की विधानसभायें
मतगणना 20 जुलाई को
कुल मत 1098903,
कुल मतदाता– 4896
(सांसद-776 व विधायक-4120)
मतदान के लिए विधायको के लिए गुलाबी मतपत्र व सांसदों के लिए हरे मतपत्र
संदन भवन के 62 नम्बर कमरे में मतदान कर रहे हैं सांसद
विजयी के लिए चाहिए आधे से अधिक
चुनावी मुकाबला
भाजपा नेतृत्व में गठित राजग के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद व कांग्रेस नेतृत्व वाले सप्रंग प्रत्याशी मीरा कुमार के बीच
राजग के पास 63.7 प्रतिशत मत व सप्रंग के पास 34.4 प्रतिशत मत माने जा रहे हैं