उत्तराखंड

गंगोत्री राजमार्ग पर 12 यात्रियों सहित बुलेरो जीप भागीरथी में समाई

उत्तरकाशी(प्याउ)। 4 जून को जनपद के नाकुरी अठाली गांव के चार धाम की यात्रा पर निकले लोगों की एक बुलोरो जीप गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी से आगे अचानक अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिरते ही भागीरथी नदी में समा गयी। भागीरथी नदी का बहाव तेज होने के कारण न तो जीप का पता चल पाया व नहीं इसमें सवार 6 पुरूष, 4 महिलाये व 2 बच्चों सहित 12 लोगों का कोई पता नहीं चला। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही खोज व बचाव कार्य किया पर न जीप का पता चला व नहीं इसमें सवार लोगों का। खबरों के अनुसार अठाली गांव के लोग तीन जीपों में सवार होकर चार धाम यात्रा पर निकले। यमुनोत्री की यात्रा करने के बाद यह दल गंगोत्री दर्शन के लिए जा रहा था। भटवाडी से आगे हेलकुगाड से पहले  बुलेरो जीप अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो कर गहरी खाई में गिरी। साथ चल रहे अन्य दो जीपों में सवार इनके साथियों ने इस जीप को भागीरथी में समाते देखी। भागीरथी के तेज बहाव में अपने साथियों का बचाव या खोज करने मे लाचार इस दल ने प्रशासन को इस दुर्घटना की खबर दी। प्रशासन ने काफी खोज की पर कोई सफलता नहीं मिली। खोज व बचाव कार्य 5 जून को सुबह से जारी है।

About the author

pyarauttarakhand5