दुनिया

आयरलैण्ड के प्रधानमंत्री बनेगे भारतीय मूल के 38 वर्षीय डा लियो वराडकर

जून माह के अंत में डा लियो संभालेगे आयरलैण्ड के ताओसीच बन कर होगे दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री

 

डबलिन(प्याउ)। 2 मई को भारतीय मूल के 38 वर्षीय डाक्टर लियो बराडकर ने जैसे ही देश की सत्तारूढ़ पार्टी ‘ फाइन गेल पार्टी’ के नेतृत्व के चुनाव में देश के तीन इलेक्टोरल काॅलेज में 60 प्रतिशत मत अर्जित कर विजयी घोषित हुए वेसे ही उनका आयरलेण्ड का सत्ता प्रमुख ताओसीच (प्रधानमंत्री) बनना तय हो गया। इस पार्टी के नेतृत्व के लिए हुए महत्वपूर्ण चुनाव में डा लीयो के प्रतिद्वंदी साइमन कोविनी को मात्र 40 प्रतिशत ही मत मिले। इस विजय के बाद सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी ने डा लियो पार्टी का 11वां नेता चुना जो इसी जून माह के अंत में दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालेगे।
पेशे से चिकित्सक  डा लियो के पिता महाराष्ट्र से आयरलैण्ड में बस गये थे। वहां उन्होने एक मीरियम नामक नर्स से शादी कर घर बसा लिया था। अपने माता पिता की तरह डा लियो ने भी चिकित्सा को ही अपना पेशा बनाया। पर लियो को राजनीति की तरफ निरंतर रूझान रहा। वे फाइन गेल पार्टी से जुड गये। वे आयरलैण्ड के खेल मंत्री भी रहते हुए आयरलैण्ड की क्रिकेट टीम के साथ भारत भी आये थे। डा लियो के परिजन समय समय पर अपने गांव भी आते रहते हैं। अपने गांव बेटे को आयरलैण्ड के प्रधानमंत्री बनने की खबर सुन कर ही उनके परिजनों के साथ गांव व भारतीयों में भी खुशी का माहौल है।

About the author

pyarauttarakhand5