जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात नायब सूबेदार परमजीत सिंह की शहादत की खबर जब से गर वालो के पास पहुंची है तब से घर में सन्नाटा छाया है । पुरे परिवार पर मानो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के लोगो की सरकार से मांग है की भारत सरकार पाकिस्तान के 50 जवानो के सर काटे। जो उनके शहीद बेटे और पिता को असली श्रद्धांजलि होगी। इस बीच शहीद का पार्थिव शरीर वेईपूई पहुंच चुका है। इसके बाद शहीद का आज पूरे सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।शहीद के गांव वेईपूई के कई घरों में सोमवार रात चूल्हे नहीं जले।
सन 2000 में भारतीय फौज में भर्ती हुए परमजीत सिंह की शादी गांव लालपुरा निवासी परमजीत कौर के साथ हुई थी। परमजीत सिंह की 17 वर्षीय बड़ी बेटी सिमरनदीप कौर मैट्रिक, 13 वर्षीय बेटी खुशदीप कौर और 10 वर्षीय बेटा साहिलदीप सिंह श्री गोइंदवाल साहिब में पढ़ाई करते हैं।
पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के ये सभी देशवासी सरकार से फिर से एक और सर्जिकल स्ट्रीक की मांग क्र रहे है जिस पर सरकार भी अपना मन बना चुकी है। सरकार ने भी भी कुछ ऐसीh ही कर्यवाही के संकेत दिए है।
सेना लिया बदला, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 7 फौजियों को उतरा मौत के घाट ! जय हिन्द