भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है शहीदो के सामान के लिए शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है. सुकमा में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा उठाया है।
गंभीर ने लिखा, ‘गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेगा. मेरी टीम ने इस पर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही मैं इस पर हुई प्रगति से अवगत कराऊंगा.’ गंभीर ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की घटना के बाद वह मैच में एकाग्र नहीं हो पा रहे थे.सीआरपीएफ जवानों की शहादत के सम्मान में गौतम गंभीर पुणे के खिलाफ बांह पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरे थे।
25 CRPF men sacrificed lives for d country. Sometimes I wonder if we deserve their sacrifice!!! pic.twitter.com/yKN8bzEom2
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 26, 2017
As we crib over lack of air conditioning or size of our already mammoth SUV, let’s ponder over d future of d daughters of CRPF martyrs. pic.twitter.com/XhBbbaFEgD
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 26, 2017