केदारनाथ आपदा राहत कोष से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लाखों रुपये के भुगतान के मुद्दे पर उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है। हरीश रावत सरकार पर एक बार फिर विवाद। इस बार जो मामला सामने आया है उसमे हरीश रावत की सरकार ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को केदारनाथ आपदा राहत कोष से 47 लाख रुपये दिए। दरअशल ये बात तब सामने आयी जब भारतीय जतना पार्टी के एक कार्यकर्ता ने आरटीआई के तहत इस जनकारी मांगी थी। उसके बाद से इस मामले में मचा है हंगामा।
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार इस मामलें पर विराट कोहली के एजेंट ने कहा कि किसी तरह के पैसे का लेनदेन नही हुआ है। आपको यह बता दे की इससे पहले कोहली को जून 2015 में उत्तराखंड प्रदेश का ब्रैंड ऐम्बेसडर बनाया गया था।