कोयंबटूर : पीएम मोदी आज 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में योग के प्रणेता आदियोगी शिव की 112 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस चेहरे को ईशा फाउंडेशन के फाउंडर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने डिजाइन किया है, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु के मुताबिक यह प्रतिमा उन 112 मार्गों को दर्शाती है, जिनसे इंसान योग विज्ञान के से अपनी परम प्रकृति को प्राप्त कर सकता है।
पत्थर की जगह स्टील के टुकड़े जोड़कर देसी तकनीक से इसे तैयार किया गया है, नंदी की प्रतिमा को भी तिल के बीज, हल्दी, भस्म और रेत-मिट्टी भरकर इसे बनाया गया है।
कोयंबटूर में आज महाशिवरात्रि के पर्व पर आज शाम 6 बजे शुरू होगा। जिसमे पीएम मोदी भी मौजूद होंगे इस प्रोग्राम का लाइव टेलिकास्ट लगभग 5 करोड़ लोग महाशिवरात्रि के इस प्रोग्राम को 23 सैटेलाइट टेलीविजन चैनल्स पर दिखाया जाएगा।
पीएम मोदी ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2017