पाकिस्तान भी अजीब मुल्क है वहा कब कौन सा नया फरमान आजाये किसी को पता नहीं पाकिस्तान की एक अदालत ने वेलेंटाइंस डे और सोशल मीडिया पर इसके प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी है.
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने वेलेंटाइंस डे को गैरइस्लामी मन है. याचिका अब्दुल वहीद नामक एक व्यक्ति ने दायर की है उन्होंने ने दलील दी कि वेलेंटाइंस डे मुस्लिम परंपरा में नहीं है और सोशल मीडिया में इसके प्रचार-प्रसार पर पाबंदी लगनी चाहिए.
पाकिस्तान की अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली तथा आदेश दिया कि देश में वेलेंटाइंस डे मनाने पर रोक लगाई जाए. अदालत का आदेश लागू किया गया।