उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी आंदोलनकारी डी़ डी.पांडेय को आज दिनांक 26 अप्रैल को प्रात: दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनके आवास पर मित्र एवं राज्य आंदोलनकारी साथियों ने भावभीनी अंतिम विदाई दी।
उनकी चिता को मुखाग्नि उनके सुपुत्र ने दी। पेज जी की अंतिम विदाई में उत्तराखंड जनता संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष देव सिंह रावत, उक्रांद नेता प्रताप शाही, राजेंद्र रतूड़ी, पत्रकार दाताराम चमोली, सतेंद्र रावत, बिहार के लाल जलंधरी, पंचम सिंह रावत समेत कई आंदोलनकारी शामिल रहे।
राज्य आंदोलन के अप्रैल प्रमुख आंदोलन फिलीकारी पादरी का 25 2025 को जीटीबी अस्पताल में मस्तिष्काघात होने से असामयिक निधन हो गया।
उनके निधन की सूचना मुझे कल 25 अप्रैल की देर रात को उनके मित्र राजेंद्र रतूड़ी, अनिल पंत और दाताराम शमीम द्वारा फेसबुक पर प्रकाशित शोक संदेश से मिला।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के वरिष्ठ प्रखर आंदोलनकारी साथी पंडित पंडित जी उत्तराखंड के लिए ताउम्र समर्पित रहे।
उत्तराखंड राज्य जनआंदोलन में उत्तराखंड संघर्ष समिति के साथ जुड़कर वे जंतर-मंतर में उत्तराखंड आंदोलन का केंद्र बने रहे उत्तराखंड आंदोलन ऑपरेशन कमेटी के प्रमुख आंदोलनकारी रहे।