प्यारा उत्तराखंड डाट काम
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों के लिए आज 25मई को हो रहे मतदान की तहत सुबह 9:00 बजे तक
10.82 मतदान हो चुका है।
उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 10, बंगाल -8,दिल्ली में 7, उडिशा -6, जम्मू-कश्मीर -१ सीट पर मतदान हो रहा है।
उत्तर प्रदेश 12.33, बंगाल में 16.54, हरियाणा में 8.31,दिल्ली की सभी 7सीटों पर 8.94, झारखंड 11.74, बिहार में 9. 66,उड़ीसा में 7.45, जम्मू कश्मीर में 8.89 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में मतदान करने वालों में देश की राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति,कई केंद्रीय मंत्रियों,सोनिया गांधी,राहुल गांधी,कांग्रेसी नेत्री प्रियंका, मुख्य चुनाव आयुक्त आदि प्रतिष्ठित लोगों ने मतदान किया।
वहीं कश्मीर में हो रही मतदान में नाखुश होकर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गई है।
वही बंगाल में मतदान में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए भाजपा व तृणमूल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।