इस साल मोदी सरकार ने सन् 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से अपने दस साल के शासनकाल में देश के वरिष्ठ लोगों को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया।
कुछ ही दिनों पहले कपूरी ठाकुर व लाल कृष्ण आडवाणी के बाद आज 9फरवरी को सरकार ने चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव व हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन को भी मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से सम्मानित
गौरतलब है कि किसानों के हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव एवं हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।