देश

“अनाथों की समस्यायें और समाधान” विषय पर “नई उड़ान ट्रस्ट” ने नई दिल्ली में आयोजित की एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार

अनाथ बच्चों को स्वनाथ बनाने की नई  दिल्ली महानगर पालिका, सभागार, संसद मार्ग, कनाट प्लेस, नई दिल्ली में 18जनवरी 2024को आयोजित  संगोष्ठी में बुद्धिजीवियों ने व्यक्त किए विचार

प्यारा उत्तराखंड डाट काम 

नई दिल्ली। भारत में अनाथों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरिष्ठ प्रचारक एवं विदेश मामले के प्रभारी एवम नई उड़ान ट्रस्ट के संरक्षक प्रशांत हरतालकर ने कहा कि दत्तक प्रक्रिया में कानूनी अड़चनों का दबाव कम करना जरूरी है, केंद्र सरकार अनाथ बच्चों को स्वनाथ बनाने संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए न्यायपालिका और संबंधित एजेंसियों के साथ तालमेल कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि अनाथ बच्चों के दत्तक ग्रहण प्रक्रिया का सरलीकरण होना चाहिए ताकि अनाथ बच्चों को उन्हें जरूरतमंद माता-पिता मिल सके। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग, कनाट प्लेस, नई दिल्ली में “नई उड़ान ट्रस्ट” ने “अनाथों की समस्यायें और समाधान” विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सफलता पूर्वक संपन्न किया।
मुख्य अतिथि  प्रशांत हरतालकर , राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरिष्ठ प्रचारक एवं विदेश मामले के प्रभारी और नई उड़ान ट्रस्ट ट्रस्ट के संरक्षक एवम, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो , अक्षय ठक्कर – राष्ट्रीय सेवा मिशन तथा सेक्रेटरी गुजरात चेंबर आफ कामर्श एण्ड इंडस्ट्री, डाक्टर पी के कोचर- अध्यक्ष शरीर रचना विज्ञान विभाग, एम्स (AIIMS), नई दिल्ली,  अवतार रावत – वरिष्ठ एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट,  मोहन सिंह बिष्ट – विधायक करावल नगर, दिल्ली, के सी पांडे- अध्यक्ष इंटरनेशनल ब्राहमण फेडरेशन, डॉ पीयूष सक्सेना – टेंपल ऑफ़ हीलिंग,  राजेश कुमार मिश्रा – पप्पू भरतोल – विधायक विठारी चैनपुर,बरेली यू पी, सुश्री विशाखा सैलानी – पार्षद दिल्ली, डाक्टर के एस जायसवाल – वैज्ञानिक जीन थेरेपी, डॉ मनोज कुमार – सहज योग, स्वामी बालयोगी जी महाराज – संत सेवा समिति चित्रकूट, तांत्रिक सम्राट दयानंद सरस्वती जी महाराज ने अपने सारगर्भित संबोधन से सेमिनार को सार्थक बनाकर अनाथों के हित में सार्थक सहयोग के लिये प्रेरित किया।
सामाजिक जगत की अनेक ख्याति प्राप्त हस्तियों के साथ साथ अनेकानेक सामाजिक संगठनों ने सेमिनार की गरिमा बढाई और अपने विचारों से नई ऊर्जा का संचार किया।
यह प्रेरणादाई सेमिनार “नई उड़ान ट्रस्ट” के संस्थापक अध्यक्ष  महेन्द्र रावत और उनके कर्मठ सहयोगियों के कठिन प्रयास से ही सफल हुआ।
अंत में अध्यक्ष  महेश चन्द्रा ने माननीय अतिथियों, सभागार में आये सभी विद्वजनों, सामाजिक संगठनों, प्रेस तथा एनडीएमसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और सभी से अनाथों के हित में आगे बढने का आह्वान किया।

 

About the author

pyarauttarakhand5