Tehri उत्तराखंड

टिहरी में बादल फटने से दो मंजिला मकान हुआ जमीदोज एक परिवार के 7 लोग हुए हादसे के शिकार

उत्तराखंड व हिमाचल में अतिवृष्टि से भारी तबाही

प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम

टिहरी में बादल फटने से हुई तबाही में एक दो मंजिला मकान जमीदोज की खबरें। एक परिवार के 7 लोग इस हादसे के हुए शिकार। दो शव निकाले बचाव कार्य जारी। प्रदेश में अतिवृष्टि से मरने वालों की संख्या 7 हुईं व कई घायल हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी अति वर्षा से भारी तबाही हुई है कम से कम 2 दर्जन के करीब लोग मारे गए हैं। उत्तराखंड और हिमाचल जैसी हिमालई राज्यों में अति वर्षा की चेतावनी पहले से जारी की हुई है वहीं शासन  ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। अभी प्यारा उत्तराखंड टिहरी निवासी समाजसेवी सोमवारी लाल नोटियाल व आईआईटी दिल्ली के पूर्व अधिकारी सुरेंद्र नेगी से दूरभाष पर बातचीत करते हुए इस हादसे की जानकारी ली। तो उन्होंने बताया कि टिहरी जनपद के धनोल्टी क्षेत्र में इस प्रकार का हादसा हुआ है और इस क्षेत्र में कल से भारी बारिश हुई। वही जनपद चमोली में अभी स्थिति सामान्य है ।पौड़ी जनपद में कई जगह अतिवृष्टि की खबरें आ रही है।

About the author

pyarauttarakhand5