Dehradun उत्तराखंड देश

उत्तराखंड की बेटी त्रिशला सिंह ने UPSC में प्राप्त किया दूसरा स्थान, MNC की नौकरी को छोड़ी पुरे प्रदेश में खुशी का माहौल

UPSE के भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (ISS) के नतीजे घोषित हो गए हैं। और इस बार उत्तराखंड की बेटी ने धमाल मचा दिया है जिससे पुरे उत्तराखंड का नाम पुरे देश में रोशन हो गया है। यूपीएससी की परीक्षा में देहरादून की त्रिशला सिंह ने देश में दूसरी रैंक हासिल की है।

उनका देश के प्रति कितना लगाव था ये उनके इस निर्णय से झलकता है की उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने के लिए त्रिशला ने MNC की नौकरी को छोड़ दी । देहरादून से ही स्कूली शिक्षा हासिल की और मास्टर की जिसके बाद MNC में भी नौकरी लग गयी थी।

उन्होंने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लिखित परीक्षा और दो महीने साक्षात्कार के लिए पढ़ाई की और उन्हें फिर जाकर सफलता प्राप्त हुई।

आपको बता दे की ये परीक्षा UPSC कराती है और जिसके आज परिणाम आये है वो भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा है जिसमे अभय जोशी ने टॉप किया है, उसके बाद त्रिशला सिंह और आरती गर्ग ने क्रमश दूसरा ओर तीसरा स्थान पाया है। वहीं, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (ISS) में, अमित कुमार ने शीर्ष रैंक हासिल की, उसके बाद अर्का मंडल और मनीष कुमार ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

 

 

About the author

pyarauttarakhand5