तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत अपने स्टाफ और परिवार के सदस्यों के साथ सवार थे। अब उस दुर्घटना से जुडी बहुत बड़ी खबर आ रहे की उनकी इस दुर्घटना में मौत हो गयी है जो देश की आर्मी के लिए ही नहीं बल्कि पुरे देश के लिए सबसे दुखद घटना है जिससे पुरे देश में दुःख का पहाड़ सा टूट गया है। देश के सभी लोगों की आँखों में आंसू आ गए है। आपको बता दे की CDS बिपिन रावत देश के पहले CDS थे
With deep regret, it has now been ascertained that Gen Bipin Rawat, Mrs Madhulika Rawat and 11 other persons on board have died in the unfortunate accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
और आपको बता दे की इस दुर्घटना में अब तक 11 शव बरामद हो चुकी है
आपको बता दे की CDS बिपिन रावत मूलतः उत्तराखंड के पौड़ी जिले से है और इस दुखद घटना से पुरे पहाड़ में शौक की लहर दौड़ पड़ी।
यह हेलीकॉप्टर 13 हजार किलो की अधिकतम क्षमता के साथ उड़ान भर सकता है. यह 36 सशस्त्र सैनिकों को आंतरिक रूप से ले जा सकता है
An IAF Mi-17V5 helicopter, with CDS Gen Bipin Rawat on board, met with an accident today near Coonoor, Tamil Nadu.
An Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident.— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021