देहरादून -राज्य में 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे-
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2017 के लिए BJP का घोषणा-पत्र किया जारी, अरुण जेटली ने कहा राज्य का गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में BJP के ही शासनकाल में हुआ था। जेटली ने कहा, हम ‘एक पार्टी के तौर पर राज्य के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं, और उत्तराखंड की जनता BJP को एक बार सरकार बनाने का मौका देगी और हम उत्तराखंड के विकाश के लिए काम करेगे।
भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचार पर ज्यादा जोर दिया गया है। घोषणा पत्र में गरीब छात्र-छात्राओं को मुफ्त PG तक शिक्षा देने का वादा किया गया है, मेधावी छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप और स्मार्ट फोन देने की घोषणा की है देवभूमि में संस्कृत, ओषधि और ज्योतिष कर्मकांड की पढ़ाई को बढ़ावा देने की बात कही गई है।