उत्तराखंड में अब कोरोना की स्थिति लगभग पुरे कंट्रोल में होने की वजह से अब उत्तराखंड सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है की अब उत्तराखंड जाने के लिए अब रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। क्यूंकि उत्तराखंड में लगभग मात्र 10 कोरोना के नए केस ही आ रहे है इसलिए सरकार ने पर्यटन को देखते हुए अब ये पाबंदी अब हटा दी है जिससे अब माना जा रहा है की उत्तराखंड में पर्यटन का क्षेत्र अब फिर से खिल उठेगा।
मुख्य सचिव SS संधू ने आदेश जारी कर इस कोरोना कर्फ्यू को ख़त्म करने का ऐलान किया।
इस फैसले के बाद जब हमने स्थानीय होटल, ढाबे और टैक्सी वालों से बात की तो वे भी सरकार के इस फैसले से काफी खुश नजर आये और उनका मानना है की सरकार को अब हमारे उद्योग पर और संकट न आये इसलिए आगे अब ऐसा कोई पाबंदी से सरकार को बचना चाहिए।