#Budget2017 : संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण के बाद मोदी सरकार का आर्थिक सर्वे पेश हुआ – फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट से पहले संसद में आज आर्थिक सर्वे को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 पेश किया गया –
आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 की मुख्य बाते –
1. वित्त वर्ष 2017-17 के दौरान देश की GDP वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह दर 7.6 प्रतिशत थी।
2. वित्त वर्ष 2017-18 में देश की विकास दर सामान्य होने की आशा है क्योंकि, कालेधन पर सरकार के नोटबंदी के फैशले के बाद अब देश में नये नोट चलन में पूरी तरह से आ गए हैं जिसके बाद देश की प्रगति अब आगे की और बढ़ेगी
3. वेतन वृद्धि के कारण अप्रैल और नवंबर 2016 के दौरान राजस्व व्यय में तेज से वृद्धि हुई है.
4. अप्रत्यक्ष करों के संग्रह में अप्रैल से नवम्बर 2016 के दौरान 26.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
5. चालू वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र में विकाश वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत रहेगी
6.वर्ष 2016-17 अप्रैल-दिसंबर के दौरान व्यारपार घाटा कम होकर 76.5 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया, जबकि पिछले वित्त- वर्ष की अवधि में यह 100.1 अरब अमेरिकी डॉलर आंका गया था
7. CPI आधारित कोर महंगाई दर वित्त वर्ष के दौरान लगभग 5 प्रतिशत के स्तर पर है
8. वर्ष 2016-17 में रुपये का प्रदर्शन उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं के मुकाबले बेहतर रहा है।
9. वित्त वर्ष 2016-17 में सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
10.विदेशी कर्ज का बोझ घटकर 484.3 अरब डालर रह गया।