दक्षिण चीन सागर पर एक बार फिर अमेरिका ने चीन को चेताया है। व्हाइट हाउस ने एक बार फिर से इस मुद्दे पर चीन को चेतावनी दी है।
अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह अपने हितों की रक्षा करना बखूबी जानता है। इसके साथ ही अमेरिका ने यह भी साफ कर दिया है कि कोई भी व्यापार एक तरफा नहीं हो सकता है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले ही इस पर अपनी राय और रणनीति खुलेतौर पर सभी के समक्ष रख चुके हैं। उन्होंने हर बार ही इस मुद्दे पर चीन को घेरने और उसे धमकाने की कोशिश भी की है।