Chamoli Dehradun उत्तराखंड देश

7 फरवरी को जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से सरकारी आंकड़ा 80 लेकिन सही कहें तो 284 लोगों ने गवाई जान – पूरी न्यूज

7 फरवरी को जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से आयी त्राश्दी में 80 लोगों की मौत , 204 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे है यह आंकड़ा उत्तराखंड सरकार ने जारी किया है। जिन लोगो को अभी लापता बताया जा रहा है उनके लगभग पांच महीने बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है तो सरकार इनको भी जल्द से जल्द मृत मानकर उनके परिजनों को सहायता और आर्थिक मदद देने का फैसला लेने का मन बना चुकी है तो इसका मतलब इस भयंकर आपदा में उत्तराखंड पर केदारनाथ घाटी की आपदा के बाद इस आपदा ने उत्तराखंड को गहरा सदमा दिया है और कई लोगों के घर सूने कर दिए। तो अगर सरकारी आंकड़े की ही माने तो 284 लोगों की मौत इस त्राश्दी में हुई क्यूंकि लापता लोग भी कुछ समय बाद मृत घोषित कर दिए जायेंगे।

सरकार तभी किसी को मृत घोषित कर पाती है जब उन्होंने मृत शरीर मिल जाये या उनके अंश या कोई और पुख्ता सबूत तो बाकि जो भी अभी सरकारी आंकड़े में लापता है उसका मतलब यह है की सरकार तक उनके परिजनों ने अपने सदस्यों के उस आपदा की चपेट में आने की जानकारी तो दी है लेकिन सरकार को सबूत नहीं मिले है, तो सरकार अभी उनको लापता की श्रेणी में गिन रही है। तो अगर सच्ची बात कहे सरकारी आंकड़ों से अलग तो इसमें 284 लोगों ने जान गवाई है और इससे भी ज्यादा हो सकते है।

About the author

pyarauttarakhand5