उत्तराखंड के लोगों की उत्तराखंड मांगे भू कानून hastage उत्तराखंड के यूथ से लेकर सभी वर्ग के युवाओं में आग की तरह फैलने लगी है। इसके बाद से कई लोगो की हमे इस मुद्दे पर राय मिले है जिसमे लोग चाहते है की हमे या तो हिमांचल जैसा या सिक्किम प्रदेश जैसा कानून चाहिए। लोगो का यह भी कहना है की इस भू कानून के न होने की वजह से प्रदेश में सामाजिक और धार्मिक संतुलन बिगड़ने लगा है।
और कई सालो से यह भी देखने में आया है की एक धर्म विशेष के लोगो का पश्चिमी उतर प्रदेश से पहाड़ो की और पलायन हो रहा है और वो उत्तराखंड में बसने लगे है जिससे कई क्राइम और दंगे तक की नौबत आ चुकी है जिससे उत्तराखंड का नाम पुरे देश में बदनाम होता जा रहा है चाहे वो भू जिहाद हो या लव जिहाद और या धर्मांतरण के मामले उत्तराखंड से भी बहुत तादात में आ रहे है लोगो का सोशल मीडिया पर यह कहना है
की इसकी मूल जड़ उत्तराखंड में भू कानून न होना है जिससे बहार के लोग औने पौने दाम पर स्थानीय लोगो से कीमती जमींन ले रहे है और फॉर इनको बहार के लोगो को महंगे दाम में बैच रहे है जिसमे बड़ा हाथ प्रॉपर्टी डीलर का सामने आ रहा।
दरअसल लोगो का आज गुस्सा और भी भड़क गया जब उन्होंने देखा की क्यूंकि सतपाल महाराज जो पर्यटन मंत्री है उत्तराखंड के वो खुद बॉलीवुड के एक्टर मनोज बाजपाई को जमींन की खरीद के लिए खुद मौजूद रहते है जिससे लोगो का सतपाल महाराज के खिलाफ गुस्सा फूटा। अब ये देखना होगा की उत्तराखंड मांगे भू कानून का hastage कहा तक इस मुद्दे को पहुंचा पता है
sign this petition below click link