Haridwar उत्तराखंड देश

रुड़की से एक खौफनाक वारदात PUBG खेल की वजह से झगडे में एक बच्चे की मौत

उत्तराखंड के रुड़की से एक खौफनाक वारदात सामने आयी है। रुड़की स्थित गगनहार कोतवाली क्षेत्र में PUBG खेल को खेलने के लिए दो बच्चो के बीच आपस में ऐसा विवाद हो गया जो झगड़े में तब्दील होते ही एक बच्चे की मौत हो गई

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अब पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। तो आप लोग भी सतर्क हो जाये अगर आपके घर में भी बच्चे है जो PUBG खेलते है तो उनके व्यवहार को हमेसा जांचते रहे।

यह मामला गंगनपुर इब्राहिमपुर गांव का है। जहां कूड़ा बिनने वाले दो बच्चो के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक बच्चे के गले में नुकीली चीज लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

और अपने बच्चे को इस गुस्सेल बनने से रोके। क्यूंकि ऐसी कई वारदाते सामने आ चुकी है की बच्चो को गेम खेलने से रोका गया या मैच में जीत न पाने की वजह से आत्महत्या और क्राइम में संलिप्त होने के कई केस भी आये है।

वहीं सीओ बीएस चौहान ने बताया कि इब्राहिमपुर गांव के पास कूड़ा बीनने वालों की झुग्गी झोपड़ियां हैं. जो बाहर से आकर यहां बसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पबजी गेम खेलने को लेकर दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ है. एक बच्चे के गले पर नुकीली चीज लगने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है.

 

बता दें पहले भी पबजी को लेकर कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं. फरवरी 2020 में मोबाइल फोन पर पबजी का टास्क पूरा करने के लिए सोलन जिले के कुनिहार का एक नाबालिग महाराष्ट्र के औरंगाबाद तक जा पहुंचा था. पुलिस ने छानबीन के बाद पबजी खेल रहे महाराष्ट्र के एक युवक से संपर्क किया तो नाबालिग के वहां होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद चाइल्ड लाइन की मदद से नाबालिग को वापस लाकर परिवारवालों के हवाले किया गया.

ऐसा ही एक मामला जुलाई 2020 में सोलन शहर का एक बच्चा पबजी खेलते फंस गया था. बच्चे को पबजी खेलना महंगा पड़ गया था. बच्चे ने पबजी के चक्कर में अपनी मां के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए कुछ अज्ञात लोगों कको ट्रांसफर कर दिए थे. मामले का खुलासा होने के बाद बच्चे ने बताया कि उसे फोन पर धमकाया गया कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो फोन करने वाला व्यक्ति उसके माता.पिता को मार देगा

About the author

pyarauttarakhand5