Dehradun Pauri उत्तराखंड देश

पौड़ी में गुलदार के हमले में दिनेश चंद्र धौंडियाल (38 वर्ष) की मौत क्षत-विक्षत शव बरामद, पुरे क्षेत्र में खतरनाक खौफ के साये में ग्रामीण

उत्तराखंड – दिनांक 22-06-2021 प्रातः 8:00 बजे *उत्तराखंड पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक के अंतर्गत जोगीमणि ग्राम माला भैसोड़ा* मैं दिनेश चंद्र धौंडियाल (38 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय श्री रामलाल धौंडियाल जोकि सुबह अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर थे और वहीं पर गुलदार ने उन पर हमला कर दिया जिसमें कि उनकी *मृत्यु हो गई* रास्ते में खून देखने पर ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गई जिसमें की थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

ऐसी घटनाएं ग्रामीण इलाकों में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और *सरकार और वन विभाग* कहीं ना कहीं सिर्फ मूकदर्शक मने रह जा रहे हैं हालांकि इसमें कोई दोहराय नहीं है कि स्वयं ग्रामीण भी इस घटना के जिम्मेदार हैं लगातार जंगलों में लग रही आग और लगातार हो रहा जंगली जानवरों का शिकार इन घटनाओं के जिम्मेदार है मेरी *जिला प्रशासन तथा उत्तराखंड सरकार* से विनम्र आग्रह है कि उक्त घटना का जल्दी से जल्दी संज्ञान लें तथा गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि निकट भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो और साथ ही ग्रामीणों को भी सचेत किया जाए क्योंकि इस घटना के बाद सभी ग्रामीण और आसपास के गांव दहशत में है। क्योंकि भैसोड़ा गांव को ही देखा जाए तो गांव में घर बहुत दूर दूर है और गांव पूरा चारों तरफ से जंगल के बीच में है जिसमें की आने वाले समय में खतरा और बढ़ सकता है। मेरा आप सभी मित्र जनों से भी अनुरोध है की जंगलों में अकेले ना जाए रात को घर अकेले नहीं निकले तथा मैं बच्चों को घर से दूर ना जाने दे खेलने के लिए क्योंकि ऐसा खतरा अब धीरे धीरे बढ़ता ही रहेगा और भी कई खेतों में ज्यादा है या घास के लिए जंगलों में जाता है तो साथ में ग्रुप बना कर जाएं तथा बाहर रात को लाइट ऑन करके रखें क्योंकि *अब आपकी समझदारी में ही आपकी सुरक्षा है* सरकार सिर्फ अपनी फॉर्मेलिटी करेगी ज्यादा दूर जंगलों में घास लकड़ी के लिए ना जाएं अपने आसपास में पनप रही झाड़ियों को कांटे अपने घर के आस-पास सफाई रखें 

source- सचिन घिल्डियाल @sachinghildiya9 twitter

About the author

pyarauttarakhand5