Haridwar उत्तराखंड देश

रुड़की में शव दफनाकर लौट रहे लोगो पर दूसरे पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत, 5 घायल

रुड़की के खेड़ी खुर्द गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कब्रिस्तान से शव दफनाकर लौट रहे एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई,  जबकि पांच अन्य लोग भी घायल हो गए।

बताया जाता है कि खेत में मेढ़ को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के दो युवक घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुकदमा दर्ज कर दिया है। और गोली चलाने वालों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए भेज दिया। इसी दौरान एक पक्ष के लोग परिवार की एक महिला का शव दफनाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे दूसरे पक्ष के घर के पास पहुंचे तो उन्होंने तमंचे और बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 

पुलिस ने बताया कि हुसैन (वर्ष 50) पुत्र तैमूर, शहजान उर्फ कालू (वर्ष 45) पुत्र अहमद और मोहम्मद कैफ पुत्र तस्लीम ने हायर सेंटर पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर घायल जहीर पुत्र लतीफ, गयूर व रिजवान पुत्र जहीर, सैफ पुत्र इंतखाब को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

About the author

pyarauttarakhand5