-
उत्तराखंड में सेना की भर्ती की लिखित परीक्षा देने थैलीसैण से लैंसडौन आ रहे युवकों से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, और 11 युवक घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कैंट अस्पताल में लाया गया। जहां से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कोटद्वार रेफर कर दिया गया है।
-
स्थानीय खबरों के अनुसार रविवार को लैंसडौन में थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए शनिवार को थैलीसैण क्षेत्र के 12 युवा मैक्स वाहन बुक कर लैंसडौन के लिए जा रहे थे ।
-
लेकिन इस बीच लैंसडौन – जयहरीखाल मोटर मार्ग में शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे झारापानी के निकट मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर तीन सौ फीट नीचे खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस दल ने ग्रामीणों की मदद से युवाओं को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए कैंट चिकित्सालय लाया गया।
-
इस घटना की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
https://twitter.com/Thalisain_Uk/status/1376025291307380738
इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा की
थलीसैंण से लैंसडौन थल सेना भर्ती की परीक्षा देने आ रहे युवकों से भरे एक मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक युवक की मौत और 11 युवकों के घायल होने का दु:खद समाचार मिला। भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 27, 2021
Facebook Video OF Accident
https://www.facebook.com/8126442465indu/posts/963972781037627