-
उत्तराखंड की पुलिस इस बार जिस चीज़ को लेकर चर्चा में है वह सुनकर आपको हंसी के साथ साथ लोगो सड़क सन्देश भी मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भी कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद एक मीम शेयर किया. इस मीम में पुलिस ने एक जरूरी संदेश देने की कोशिश की थी, लेकिन उससे ज्यादा उन्होंने कैप्टन कोहली के 0 पार आउट होने को सड़क दुर्घटना से जोड़ा।
-
उत्तराखंड पुलिस ने ट्विटर में लिखा की ” सिर्फ हेलमेट पहनना ही काफी नहीं है. बल्कि होशो हवास से गाड़ी चलाना भी जरूरी है वरना आप भी विराट कोहली की तरह शून्य पर आउट हो सकते हैं “
-
जिसके बाद पुरे देश के लोगो ने इस ट्वीट को जमकर पसंद कर रहे हैं और यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. ट्वीट को लगभग 9k लोगों ने रिट्वीट किया और 29k लोगों ने लाइक से ज्यादा कर लिया।
-
लेकिन कई लोग उत्तराखंड की पुलिस के विराट कोहली के आउट होने पर किये इस memes को गलत बता रहे है। इसमें से ज्यादातर इनमे विराट कोहली के वो प्रसंसक है जो कोहली के बारे में कुछ भी गलत नहीं सुन्ना चाहते है।
-
लेकिन जब लोगो ने इस memes को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना चालू कर दिया और कई लोगो ने इसको गलत बताया जिसकी वजह से उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशल ट्वीटर हैंडल से इसको डिलीट कर दिया है। डिलेटेड ट्विटर पोस्ट का लिंक यह था pic.twitter.com/l66KD4NMdG
https://twitter.com/007akshaypatil/status/1370627024532893697
Virat Kohli World Cricket Ka Baap hai, isliye Uttarakhand police yah 2,3 innings mt dekho. World Cricket mein Subah bahut pahle ho chuka hai tum abhi sokar Utha rahe ho. @uttarakhandcops pic.twitter.com/5uGeZiGFkk
— Saurabh Yadav (@Saurabh10370835) March 13, 2021