-
तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। देहरादून में विधायक दल की बैठक में उन्हें नया नेता चुना गया। और वे शाम 4 बजे लेंगे उत्तराखंड के 11वे मुख्यमंत्री की शपथ। अभी माना जा रहा है की केवल वे ही आज शपथ लेंगे। फिर उसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार या नए चेहरों को जगह दी जायेगी।
-
आपको बता दे की तीरथ सिंह रावत का जन्म सीरों, पट्टी असवालस्यूं पौड़ी गढ़वाल में हुआ। उनके पिता श्री कलम सिंह रावत थे। और वे हेमवती नंदन गढ़वाल विश्व विधालय में छात्र संघ अध्यक्ष और छात्र संघ मोर्चा (उत्तर प्रदेश) में प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे।
-
तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं, वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बता दें कि कल त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद से कई नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी। बताया जा रहा है कि शाम चार बजे वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
-
तीरथ सिंह रावत वर्ष 2000 में जब उत्तराखंड का गठन हुआ उसके पहले शिक्षा मंत्री चुने गए थे। इसके बाद 2007 में भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री चुने गए थे। वर्ष 2012 में चौबटाखाल विधान सभा से विधायक निर्वाचित हुए और वर्ष 2013 में उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने।
-
श्री रावत जी को पौड़ी सीट से भारत के 17 वें लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाया गया था,जिसमें वे भारी मतों से विजयी हुए। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के श्री मनीष खंडूड़ी को 2,85,003 से अधिक मतों से हराया।
-
तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुख्यमंत्री के पद पर मुहर लगने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है। विधायकों ने भी उन्हें बधाई दी है। पार्टी कार्यालय व उनके घर में समर्थक जश्न मना रहे हैं। समर्थक तीरथ के नाम पर जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
Who is Tirath Singh Rawat, the new Uttarakhand Chief Minister | via @IndiaTVNews #TirathSinghRawat #UttarakhandPolitics https://t.co/2a4yAJflnL
— India TV (@indiatvnews) March 10, 2021