-
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की हत्या। इस मामले में पकडे गए चार आरोपी गिरफ्तार। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। रिंकू के लिए इंसाफ की मांग करते हुए लोगों ने इसे #JusticeForRinkuSharma हैशटैग के साथ ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है।
-
बताया जा रहा है कि रिंकू शर्मा भाजपा और वीएचपी से जुड़ा हुआ था और इन दिनों राम मंदिर के लिए चंदा भी जुटा रहा था। हालांकि पुलिस ने ऐसे दावों को खारिज किया है।
-
भाजपा नेता संबित पात्रा समेत कई प्रसिद्ध हस्तियों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए रिंकू शर्मा के लिए इंसाफ की मांग की है। वहीं वीएचपी ने कहा है कि रिंकू शर्मा राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान से जुटा था और इसके चलते ही उसकी हत्या हुई है। वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।
-
बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार देर रात रिंकू शर्मा की हत्या हो गई थी। पुलिस के मुताबिक जन्मदिन की पार्टी में हुई बहस के बाद चार लोगों द्वारा रिंकू शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के सांप्रदायिक ऐंगल पर बोलने से इनकार किया है, लेकिन मृतक के भाई का कहना है कि उसकी हत्या धार्मिक वजह से ही की गई है।
-
मृतक युवक रिंकू शर्मा एक निजी अस्पताल में तकनीशियन के रूप में काम करता था और अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी में रहता था। पुलिस ने बताया कि चारों गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद दानिश (36), मोहम्मद इस्लाम (45), जाहिद (26) और मोहम्मद मेहताब (20) के रूप में हुई है। दानिश और इस्लाम टेलर का काम करते हैं, जाहिद एक कॉलेज छात्र है और मेहताब कक्षा 12वीं में पढ़ता है ।
-
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, ऐक्ट्रेस कंगना रनौत और संबित पात्रा ओर कई लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
-
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी इस मामले में कूद गई हैं। कंगना ने एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा कि रिंकू शर्मा के पिता का दुख महसूस कीजिए। एक हिंदू को लिंच कर दिया गया।
-
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘रिंकू शर्मा, जय श्री राम।’ उनके इस ट्वीट के बाद सियासी उबाल बढ़ गया है। यही नहीं फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए न्याय की मांग की है।
https://twitter.com/sambitswaraj/status/1360056905729794053
Thread:
The "secularism at risk" giroh has maintained a culpable silence on the cold blooded murder of Rinku Sharma, a Bajrang Dal karykarta by members of minority group.
This is just an extremely baffling and cowardice act.#JusticeForRinkuSharma pic.twitter.com/tbw58Qu4uI
— Y. Satya Kumar (@satyakumar_y) February 12, 2021
Feel the pain of this father and think about your own children or family members, Another day another Hindu lynched just for saying Jai Shri Ram #JusticeForRinkuSharma https://t.co/nnLsnHOOAW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 11, 2021