Chamoli उत्तराखंड देश

पीएम मोदी का राज्यसभा में धमाकेदार भाषण- ये आंदोलनजीवी ही परजीवी हैं, और नए FDI की बात

  • आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए मोदी जी का भाषण जहाँ यादगार रहा वहीँ विपक्षी दलों और विरोधियो के लिए उनकी पोल खोलने वाला रहा।

  • दरअसल आज पीएम मोदी राज्यसभा में अपना भाषण दे रहे है उसमे उन्होंने किसान आंदोलन कर रहे लोगो को जमकर चुन चुन कर धोया।

    किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – पीएम मोदी ने कहा कि हमने बुद्धिजीवी सुना था, लेकिन कुछ लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं,

  • देश में कुछ भी हो वो वहां पहुंच जाते हैं, कभी पर्दे के पीछे और कभी फ्रंट पर, ऐसे लोगों को पहचानकर हमें इनसे बचना होगा. 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये (आंदोलनजीवी) लोग खुद आंदोलन नहीं चला सकते हैं, लेकिन किसी का आंदोलन चल रहा हो तो वहां पहुंच जाते हैं. ये आंदोलनजीवी ही परजीवी हैं, जो हर जगह मिलते हैं।

  • वही उन्होंने विदेश से चल रहे भारत को बदनाम करने की बड़ी साजिस का भी पर्दाफाश किया है

  • उन्होंने इसका जिक्र करते हुए कहा की दरसल आज देश में नए FDI की बात की जा रही है जिसका मतलब Foreign Destructive ideology ( विदेशी विध्वंसक विचारधारा) है जिससे भारत को अब डटकर मुकाबला करना होगा।

  • जिन लोगो की तरफ मोदी जी इसरा कर रहे थे वो दरअसल किसान आंदोलन के नाम पर भारत को बदनाम करने वाले लोग मियां खलीफ़ा, ग्रेटा थनबर्ग और रियाना के बारे में जिक्र कर रहे थे।

About the author

pyarauttarakhand5