उत्तराखंड की इस संकट की घडी में उत्तराखंड के साथ भारत की तमाम जनता के साथ साथ अब विदेशो के लोग भी साथ खड़े होते दिख रहे है फ्रांस के राष्ट्रपति और अमेरिका के बाद अब भारत के एक दुशमन राष्ट्र तुर्की ने उत्तराखंड की त्रासदी पर बयान दिया है।
वहीं तुर्की ने भी दुख जताते हुए त्रासदी के बाद मदद की पेशकश की है. उसने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कम से कम नुकसान हो और जो लोग लापता हैं वो सुरक्षित मिल जाएं. तुर्की ने अपने बयान में कहा कि इस दुख में हम भारत के साथ एकजुट हैं।