-
उत्तराखंड में फिर एक बार एक नई त्रासदी ने दस्तक दी है। इस बार यह त्रासदी चमोली जिले के जोशीमठ के नजदीक बताया जा रहा है पूरी इस आपदा में लगभग अब तक भारी नुकशान का अनुमान लगाया जा रहा है।
-
जोशीमठ में ग्लेशियर गिरने से डैम टूट गया है. इसमें कई लोगों के बहे जाने की बात कही जा रही है. ऋषिगंगा प्रोजेक्ट से जुड़े उनके 150-175 मजदूर लापता हैं. तपोवन के ऊपर से धौली गंगा में ग्लेशियर टूटने से उसमे जलजला सा आ गया . जिस वक्त यह बर्फीला तूफान आया उस वक्त जोशीमठ में अच्छी खासी धूप खिली हुई थी
-
इसपर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी बयान आया है. उन्होंने कहा, चमोली जिले से एक आपदा का समाचार मिला है. जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है.’
-
हमने वहां के स्थानीय लोगो से फ़ोन पर बात की उन्होंने कहा की जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टुट गया है जिससे वह पास में स्थित ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से नष्ट हो गया और उसपर काम कर रहे लगभग 150 के करीब लोग बहने की खबर है।
-
इसके बाद उत्तराखंड का प्रशाशन बचाव काम में लग गया है। उत्तराखंड सरकार ने एतियातन निचले इलाको को खाली कराना शुरू कर दिया है। कर्णप्रयाग बाजार पूरा खाली करने को कह दिया गया है। और हरिद्वार तकअलर्ट कर दिया है।
-
2013 के केदारनाथ आपदा के बाद यह सबसे बड़ी आपदा है जिससे जान माल का भारी नुकसान बताया जा रहा है
Dam of power project broken due to breaking of glacier in Chamoli#Chamoli #uttarakhand #dam pic.twitter.com/FxA1fPVAA3
— thedailyvoice (@thedailyvoice2) February 7, 2021
Casualties feared, houses destroyed after massive avalanche in #Uttarakhand: ITBP https://t.co/aPZRTrZ2E2 pic.twitter.com/1VAP5cAZs9
— The Tribune (@thetribunechd) February 7, 2021
Gushing water of #Dhauliganga #Chamoli avalanche, #WATCH | A massive flood in Dhauliganga seen near Reni village, where some water body flooded and destroyed many river bankside houses due to cloudburst. Casualties feared. team of @ITBP_official personnel rushed for rescue pic.twitter.com/264p8MoQho
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) February 7, 2021
Dam at #Niti Ghati Tapovan Rishiganga Hydro Project near Joshimath in Uttarakhand's Chamoli district completely washed away due to glacier https://t.co/FZs0eEoZ9O is a catastrophe coz huge volume of water is flowing with high speed. May God protect everyone… pic.twitter.com/w1Xm6EY4aJ
— Naren Kothiyal (@narenk279) February 7, 2021