देश

मोदी है तो मुमकिन है से ही पार लगी तेजस्वी के भंवर में फंसी नीतीश की नौका

 

बिहार  विधानसभा चुनाव  में कांटे की टक्कर, राजग ने  राजद महागठबंधन को दी मात

राजग-125(भाजपा -74,जदयू-43 ,वीआईपी-4,हम-4) व महागठबंधन(राजद75,कांग्रेस 19व वामपंथी-16)लोजशपा-1,ओवैसी-5 अन्य-2

प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में
आज 10 नवंबर की प्रात 8:00 बजे से देर रात तक हुुई मतगणना के  नतीजों ने मतदान के बाद
खबरिया चैनलों द्वारा किए गए तमाम सर्वेक्षणों को दरकिनार करते हुए बिहार में एक बार फिर मोदी और नीतीश का डंका बज गया।

243 विधानसभा सीट वाले बिहार विधान सभा चुनाव 2020 की मतगणना का  परिणाम  राजग ने कांटे के मुकाबले में  महागठबंधन को  मात दी ।

चुनाव आयोग ने 10  नवंबर की मध्य रात्रि को बिहार विधान सभा के  चुनाव परिणाम घोषित किये  उसके अनुसार राजग-125(भाजपा -74,जदयू-43 ,वीआईपी-4,हम-4) व महागठबंधन(राजद75,कांग्रेस 19व वामपंथी-16)लोजशपा-1,ओवैसी-5 अन्य-2 रहे। इस चुनाव परिणाम से साफ हो गया जहां बिजयी गठबंधन राजद में भाजपा पहली बार जदयू से बड़ी पार्टी बनी ।भाजपा ने इस विजय को बिहार की जनता द्वारा  प्रधानमंत्री  मोदी के  आत्मनिर्भर बिहार  को पूर्ण समर्थन देना बताया ।वहीं इन चुनाव परिणामों पर पराजित घोषित हुई महागठबंधन ने असंतोष प्रकट करते हुए  इसे सत्तारूढ़ दल द्वारा शासन प्रशासन के सहारे किया  गया पक्षपात बताया। 

बिहार विधानसभा की चुनाव परिणामों के बाद अब छठी बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे इस विषय पर जहां प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता का आभार प्रकट किया वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने इस विजय को बिहार की जनता द्वारा परिवारवाद व अंध तुष्टिकरण के खिलाफ विकासवाद की विजय बतायी।

इस चुनाव में सबसे चौंकाने व सजग करने वाले परिणाम मुसलमानों की राजनीति करने वाली ओवैसी की पार्टी को 5 स्थान पर विजयी  होना रहा। इसके साथ ही चुनाव में एक बात साफ हो गई कि भले ही चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी केवल एक स्थान पर विजय हुई पर वह नीतीश की नेतृत्व वाली जदयू  को धूल चटाने में पूरी तरह से कामयाब हुई इसके साथ ही चुनाव परिणामों से एक बात साफ हो गयी कि बिहार में आज सबसे बड़ा जमीनी नेता तेजस्वी यादव है।भले ही मोदी है तो मुमकिन है के चक्रव्यूह में फंस कर तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन  सत्ता से वंचित रहा हो पर बिहार की जनता का भारी जनसमर्थन एक प्रकार नितीश को लोकशाही का आईना ही दिखाना है। अब सतारूढ राजद गठबंधन को बेरोजगारों व जन हितों की उपेक्षा करना कठिन होगा।

हालांकि मतदान के बाद हुई चुनावी अधिकांश सर्वेक्षणों ने जहां महागठबंधन के नायक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में राजद का डंका बचना तय माना जा रहा था ।वहीं मतगणना के बाद आए परिणामों ने साफ कर दिया है कि बिहार में भी तेजस्वी के भंवर में फंसी नीतीश की नौका को मोदी है तो मुमकिन है के दाव से ही पार
लगी।
बिहार में आ रहे अप्रत्याशित विधानसभा चुनाव परिणाम
नहीं यह भी साफ कर दिया है कि बिहार की  सत्ता नितीश कुमार के लिए ही बनी है और चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जो उन्होंने अपने अंतिम संबोधन में जनता से अपना अंतिम चुनाव बताकर अंत भला हो भला की चाहत रखी थी उनकी लाज मोदी ने बचा ली है।
हालांकि इन चुनाव परिणामों के रुझानों से कुछ तथाकथित नैतिकता वादी आस लगाए हुए हैं कि नीतीश बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल भाजपा को ही मुख्यमंत्री तय करने का अवसर देकर खुद केंद्र सरकार में मंत्री पद ग्रहण करेंगे।  परंतु वह भूल गए कि नीतीश कुमार नैतिकता के बल पर नहीं अपितु अवसरों का सदप्रयोग करके सत्ता में बने रहने का दूसरा नाम है ।इसलिए नीतीश कुमार हर हाल में ही बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी ताजपोशी को बनाए रखने में कामयाब होंगे।
इन चुनाव परिणामों के बाद कुछ धुरंधर यह भी अटकलें लगा रहे हैं कि नीतीश कुमार चंद महीनों के लिए ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे, उसके बाद वह भाजपा के दबाव में  आकर केंद्रीय मंत्री बनने के लिए मजबूर होंगे परंतु नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति सी राशि मेंं डालना इतना सहज नहींं है। पलटू राम के नाम से विख्यात नीतीश कुमार अपने वजूूद की रक्षा के लिए कब किसको गच्चा दे दे।

इसका विश्वास किसी को नहीं है देखना अब यह है निकट भविष्य में भाजपा नीतीश पर अंकुश रख सकती है या नीतीश फिर पलटी मार कर भाजपा को एक बार फिर सबक सिखाते हैं।

नीतीश को भी यह समझना होगा अब उसका मुकाबला लालू प्रसाद से ही नहीं अपितु मोदी शाह की जुगल जोड़ी से है जिन्होंने पूरे देश में मोदी है तो मुमकिन है का डंका बजाया हुआ है ।अब आत्मनिर्भरता के लिए  भाजपा के निशाने पर कांग्रेस व राजद होंगी।

 

About the author

pyarauttarakhand5