06 सितम्बर 2020 प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 24629.
कल जारी हुए आंकड़ों से तो ये लगता है की कोरोना की रफ़्तार हल्का काम हुई लेकिन इसके पीछे की वजह बस आकड़ो का कम ज्यादा होना है न की उसका कोरोना के प्रभाव का सच में कम होना है। कल के दिन उससे पिछले दिन के मुकाबले लगभग 1078 टेस्ट कम हुए । 5 सितम्बर को 9828 लोगो टेस्ट हुआ था लेकिन कल केवल 8750 लोगो का टेस्ट हुआ जिससे कोरोना के केस कम आये और आपको बता दे की कल के आंकड़े 23 घंटे के है न की 24 घंटे के क्यूंकि पिछले दिन रात 8 बजे हुआ था आंकड़ा रिलीज़ हुआ था और कल 7 बजे ही आंकड़ा रिलीज़ कर दिया गया जिससे आंकड़े कम हो गए।
शाम 7:00 बजे तक प्रदेश में 668 और नये मामले सामने आये।
कल के दिन में ही 11 लोगो की कोरोना से हुई मोत आंकड़ा बढ़कर 341 हुआ।
कल के दिन तक आये मामलो में किस जिले में कितने केस सक्रिय है ? Active Covid case
1,809 देहरादून
1,362 हरिद्वार
1,327 उधम सिंह नगर
995 नैनीताल
433 टिहरी गढ़वाल
354 पौड़ी गढ़वाल
304 उत्तरकाशी
278 अल्मोड़ा
217 पिथोरागढ़
175 चम्पावत
162 रुद्रप्रयाग
114 चमोली
110 बागेश्वर
(06 सितम्बर 2020) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 24629.. शाम 7:00 बजे तक प्रदेश में 668 और नये मामले सामने आये। pic.twitter.com/wDaUKCuQ2e
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) September 6, 2020