उत्तराखंड

उतराखण्ड में मिले 102 नये कोरोना पीडित, 29 मई तक कोरोना महामारी के पीडितों की संख्या 602 और 5 मरे ,

देहरादून(प्याउ)। कोरोना महामारी ने सीमांत हिमालयी प्रदेश उतराखण्ड को भी अपने चपेट में ले लिया है। 29 मई तक कोरोना महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 602 पंहुच गयी है और इस बीमारी से उपचार के बाद उबरे लोगों की संख्या 89 हुई तथा इस बीमारी से अब तक 5 लोग मारे गये है। वहीं 102 नये कोरोना पीडित पाये गये।
आज 29 मई को उतराखण्ड सरकार के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी 2 बजे की विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में सक्रिय पीडित की संख्या 505 है।
प्रदेश के नियंत्रण केन्द्र ने जानकारी दी कि आज अभी तक कोरोना से बचाव के लिए एकांतवाश करने वालों की संख्या 33650 है। वहीं अभी तक 4758 लोगों की जांच में कोरोना की नकारात्मक रिपोर्ट आयी है। प्रदेश में कोरोना महामारी से उपचार के बाद सही होने वालों का दर 14.78 प्रतिशत है। प्रदश में कुल जांच का केवल 2.82 प्रतिशत ही कोरोना पीडित निकल रहे है। वहीं प्रदेश में 1744311 लोगों ने खुद को आरोग्य सेतु एप्प युक्त किया है।

About the author

pyarauttarakhand5