तकनीक दुनिया देश

सेना के टी-72 टैंकों के इंजन खरीद हेतु भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 248 मिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए

आज़ादी का अमृत महोत्सव
 07 मार्च 2025, दिल्ली से पसूकाभास 

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के टी-72 टैंकों के 1000 एचपी इंजन की खरीद के लिए रूस के रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के साथ 248 मिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। ये इंजन पूरी तरह से तैयार और असेंबल किए जाने के अर्ध-तैयार राज्य में होगा।

रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया ने पहले इस सौदे में ट्रांसफ़र और टेक्नॉलजी के तहत इंजनों को जोड़ने और बाद में लाइसेंस प्राप्त उत्पाद के लिए रोसोबोरोनएक्सपोर्ट से चेन्नई स्थित आर्मर्ड बिजनेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हैवी बिजनेस) को ट्रांसपोर्टेशन ट्रांसफर को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत की।

टी-72 भारतीय सेना के बेड़े का मुख्य टैंक है, जो अभी 780 एचपी इंजन से युजियोजन है। टी-72 टैंकों के अंतिम बेड़े में 1000 एचपी इंजनों को भारतीय सेना की लड़ाकू क्षमता और आक्रामक क्षमता से लैस किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/SKG_00038ARF.JPG

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/SKG_0005NWT6.JPG

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/SKG_0017NOJR.JPG

***

 

About the author

pyarauttarakhand5