Dehradun देश

उत्तराखंड की विधानसभा में पेश किया 101175.33करोड़ रू. का बजट, यह बजट समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास को करेगा सुनिश्चित-मुख्यमंत्री धामी

प्यारा उत्तराखंड डाट काम 

उत्तराखंड का यह बजट समावेशी विकास, सतत उद्योग और समरसता का प्रतीक है। यह बजट “नमो” के सिद्धांतों नवाचार, आत्मनिर्भरता, महान विरासत और ओजस्विता पर आधारित है जो राज्य के विकास के नए अध्याय की शुरुआत करता है। यह बजट समाज के सभी मानदंडों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा।

कृषि, उद्योग, ऊर्जा, अवसंगठन, समग्रता, पर्यटन और आयुष को आधार बनाकर राज्य के समग्र विकास के लिए ठोस योजनाएं तैयार की गई हैं। ये सात प्रमुख क्षेत्र उत्तराखंड के सप्तऋषि के रूप में विकसित होने और हमारे राज्य को आत्मनिर्भर, समृद्ध और मजबूत बनाने का काम करेंगे।

मेरा पूरा विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार का यह बजट क्षेत्र न केवल आर्थिक क्षेत्र में है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी गहरी पहुंच तक पहुंचेगी, जिससे राज्य का हर नागरिक विकास की यात्रा में सहयोग मिलेगा।

About the author

pyarauttarakhand5